Delhi Metro Girl Urfi Javed को नहीं जानती ये लड़की, कौन है 19 साल की Rhythm Chanana Delhi News

 Delhi Metro Bikini Girl Viral : दिल्ली मेट्रो में दिखी बिकनी गर्ल! | Rhythm Chanana | Urfi Javed | Metro में बिकिनी पहन लड़की ने किया सफर, कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत पसंद' | कौन है 19 साल की Rhythm Chanana? कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत पसंद'





Delhi Metro Bikini Girl के रूप में मशहूर हुई रिदम चनाना ने अपनी ड्रेसिंग सेंस, सुरक्षा कारक, उर्फी जावेद से प्रेरणा, घरवालों की नाराजगी, डीएमआरसी के नोटिस हर विषय पर खुलकर बात की  है।





विस्तार

लगभग एक हफ्ते दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बिकनी पहने मेट्रो में यात्रा करते नजर आ रही है। जहां कोई उसे सपोर्ट करता दिख रहा है तो कोई पब्लिक प्लेस में मर्यादा ध्यान रखने की बात कर रहा है। अब इस मेट्रो गर्ल का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उसने अपने बारे में खुलकर बात की है।

'मुझे फर्क नहीं पड़ता'

अपने कपड़े, वायरल वीडियो, उर्फी जावेद से प्रेरणा लेने के सवालों पर इस दिल्ली मेट्रो गर्ल ने अपनी बात रखी है। इस लड़की का नाम रिदम चनाना है। कपड़ों को लेकर पूछ गए सवाल पर रिदम ने कहा कि मुझे आजादी है कि मैं क्या पहनूं। यह सब मैं पब्लिसिटी स्टंट या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं।

'उर्फी कौन मुझे नहीं पता था'

उर्फी जावेद से प्रेरणा लेने के सवाल पर रिदम ने कहा कि वह उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं है। यहां तक कि उर्फी कौन है वो जानती भी नहीं थी जब तक कि हाल में उसके एक दोस्त ने उसे उर्फी के बारे में नहीं बताया था। हालांकि उर्फी की स्टोरी जानने के बाद मैं उसे देखने लगी हूं।

परिवार की ये है राय

उनके ड्रेसिंग सेंस और सोशल मीडिया पोस्ट पर परिवार की क्या राय है ये बात पूछने पर उसने कहा कि उसका परिवार इस सब से खुश नहीं है। उसे अपने पड़ोसियों से भी लगातार धमकियां मिलती हैं। लेकिन लोग उसके बारे में क्या कहते हैं इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।

डीएमआरसी के बयान पर क्या बोली रिदम

रिदम चनाना का दिल्ली मेट्रो वाला वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी को बयान जारी कर सफाई देनी पड़ी थी। इस सवाल के जवाब में रिदम ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के अंदर कोई वीडियो नहीं बना सकता ऐसा नियम है। यह अजीब बात है कि डीएमआरसी अब अपना ही नियम भूल गई है। अगर उन्हें मेरे कपड़ों से परेशानी है तो उन्हें उससे भी परेशानी होनी चाहिए थी जिसने मेरा वीडियो बनाया।

पब्लिक प्लेस पर बोल्ड कपड़े पहनने का ऐसे किया फैसला

रिदम ने ऐसे कपड़े पब्लिक प्लेस पर पहनने का फैसला कैसे किया के सवाल पर रिदम ने बताया कि ऐसे फैसले एक दिन में नहीं होते, यह एक प्रॉसेस है जिसमें समय लगता है। मैं भी एक रुढ़िवादी परिवार से आती हूं, जहां मुझे मेरी मर्जी का काम करने की इजाजत नहीं थी। फिर एक दिन मैंने तय किया कि जैसा मेरा मन करेगा वो मैं करूंगी क्योंकि ये मेरी जिंदगी है। मैं इस तरह से बीते कई महीने से यात्रा कर रही हूं। लेकिन यह अब वायरल हुआ है। मुझे दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन पर यात्रा करने की इजाजत नहीं मिली लेकिन मुझे अन्य किसी लाइन पर ये समस्या नहीं आई। 

19 साल की रिदम ने सुरक्षा को लेकर कही ये बात

रिदम अपनी उम्र 19 साल बताती हैं। जब उनसे बोल्ड कपड़े पहनकर यात्रा के दौरान सुरक्षा का सवाल किया गया तो वह बोलीं, मुझे अब तक ऐसी कोई समस्या नहीं हुई है। हालांकि रोजाना जो टिप्पणियां या सामान्य छेड़छाड़ होती है उसे मैंने इग्नोर करना सीख लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Board 12th Result 2022 - Check BSEB Inter Result at BiharBoardonline.Bihar.gov.in

bihar board 12th answer key 2022 solution download all subjects questions papers with solutions. bseb answer key 2022 12th arts, science & commerce

Chennai Super Kings against Mumbai Indians in Mumbai