Delhi Metro Girl Urfi Javed को नहीं जानती ये लड़की, कौन है 19 साल की Rhythm Chanana Delhi News
Delhi Metro Bikini Girl Viral : दिल्ली मेट्रो में दिखी बिकनी गर्ल! | Rhythm Chanana | Urfi Javed | Metro में बिकिनी पहन लड़की ने किया सफर, कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत पसंद' | कौन है 19 साल की Rhythm Chanana? कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत पसंद'
Delhi Metro Bikini Girl के रूप में मशहूर हुई रिदम चनाना ने अपनी ड्रेसिंग सेंस, सुरक्षा कारक, उर्फी जावेद से प्रेरणा, घरवालों की नाराजगी, डीएमआरसी के नोटिस हर विषय पर खुलकर बात की है।
विस्तार
लगभग एक हफ्ते दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बिकनी पहने मेट्रो में यात्रा करते नजर आ रही है। जहां कोई उसे सपोर्ट करता दिख रहा है तो कोई पब्लिक प्लेस में मर्यादा ध्यान रखने की बात कर रहा है। अब इस मेट्रो गर्ल का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उसने अपने बारे में खुलकर बात की है।
'मुझे फर्क नहीं पड़ता'
अपने कपड़े, वायरल वीडियो, उर्फी जावेद से प्रेरणा लेने के सवालों पर इस दिल्ली मेट्रो गर्ल ने अपनी बात रखी है। इस लड़की का नाम रिदम चनाना है। कपड़ों को लेकर पूछ गए सवाल पर रिदम ने कहा कि मुझे आजादी है कि मैं क्या पहनूं। यह सब मैं पब्लिसिटी स्टंट या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं।
'उर्फी कौन मुझे नहीं पता था'
उर्फी जावेद से प्रेरणा लेने के सवाल पर रिदम ने कहा कि वह उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं है। यहां तक कि उर्फी कौन है वो जानती भी नहीं थी जब तक कि हाल में उसके एक दोस्त ने उसे उर्फी के बारे में नहीं बताया था। हालांकि उर्फी की स्टोरी जानने के बाद मैं उसे देखने लगी हूं।
Comments
Post a Comment